Ajay AryaAjay Arya 25-Jan-2026
(1148 View)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : पीएम श्री विद्यालय का निर्वाचन साक्षरता क्लब ब्लॉक स्तर पर हुआ सम्मानित 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : पीएम श्री विद्यालय का निर्वाचन साक्षरता क्लब ब्लॉक स्तर पर हुआ सम्मानित 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी देवली उनियारा एसडीएम पूजा मीना द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली के निर्वाचन साक्षरता क्लब को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान निर्वाचन साक्षरता एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों का सफल संपादन करते हुए मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। 
कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी देवली उनियारा में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उक्त सम्मान एसडीएम द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा व निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी रिंकू पंचोली को प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्थानीय विद्यालय को निर्वाचन साक्षरता संबंधी पेंटिंग निर्माण, स्लोगन लेखन, फ्लेक्स आदि कार्यों हेतु 10000 की राशि प्राप्त होगी। विद्यालय के बीएलओ पप्पू लाल कुम्हार व कृष्णकांत मीणा को भी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय से मनीष चाष्टा व राजेश कुमार जैन भी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel