देवली उपखंड में सर्वजीव दया गौ सेवा पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट दूनी द्वारा संचालित श्री गौ माता तीर्थ गौशाला को गोपालन समिति टोंक द्वारा गौ माता के सेवा कार्य को देखते हुए वर्ष 2025-26 की सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में चयन होने पर टोंक जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
गोवत्स ओमप्रकाश ने बताया कि समारोह में जल संसाधन मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर द्वारा दूनी गौशाला के सदस्यों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, गौ माता की मूर्ति एवं 5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
दूनी गौशाला को जिले में सर्वश्रेष्ठ गौशाला का सम्मान मिलने से धर्मप्रेमियों में खुशी का माहौल










