Ajay AryaAjay Arya 28-Jan-2026
(730 View)

आवारा कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग

आवारा कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग

देवली नगर पालिका के वार्ड संख्या 25 पटेल नगर (सकलीगर बस्ती) में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि वार्ड संख्या में आवारा कुत्तों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है, जिससे आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बच्चों, बुजुर्गों एवं राहगीरों पर कुत्तों के हमले की घटनाएँ हो रही हैं, जिससे क्षेत्र में भय एवं असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि अब तक लगभग 2 दर्जन के करीब नागरिकों व बच्चों को आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है। प्रातः एवं सायंकाल के समय नागरिकों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है। ज्ञापन में बताया कि इस संबंध में नगर पालिका को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। वार्डवासियों ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका प्रशासन को आवारा कुत्तों की धरपकड़, नसबंदी एवं पुनर्वास जैसी प्रभावी कार्रवाई करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि क्षेत्रवासियों को इस गंभीर समस्या से शीघ्र राहत मिल सके।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
https://www.facebook.com/share/r/1DM74gJ3Q5/
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel