Ajay AryaAjay Arya 29-Jan-2026
(179 View)

हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया

हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं ने पोस्टर का विमोचन किया

देवली उपखण्ड में सर्व हिन्दू समाज द्वारा विराट हिंदू सम्मेलन के आयोजन किए जा रहै है। 
देवली शहर में 2 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यवक्ता के रूप में परमादर्श आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री जगदीशपुरी ती महाराज शक्करगढ़ का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रमानुसार सोमवार को दोपहर 2:15 बजे नर्मदेश्वर महादेव पटेल नगर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर सम्मेलन स्थल पर पहुंचेगी जहां अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पनवाड़ ग्राम में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। पनवाड़ में हिंदू सम्मेलन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर पंवार मंडल के प्रभारी डॉ. पी. एल. जांगिड़, संयोजक योगेंद्र सिंह, सचिव सुमित, राजकुमार, पानमल, नंदा राम व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दूनी में हिन्दू समाज खंड के तत्वावधान में 1 फरवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन दूनी खेल मैदान पर रखा गया है। रिषपाल गुर्जर ने बताया कि 1 फरवरी को दूनी में बजरंग देवाचार्य महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल भजन संध्या व भव्य संत समागम रखा गया है जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट गौ ऋषि महासंत प्रकाश दास महाराज द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दुर्गा दास अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ होंगे। इस अवसर पर सुबह प्रभात फेरी व विशाल भगवा वाहन रैली निकाली जाएगी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel