देवली से रणथंबोर गणेश जी की 23 वीं त्रिनेत्र गणेश पदयात्रा 31 अगस्त 2023 गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे प.गौरी शंकर जी की बगीची गणेश रोड देवली से रवाना होग।
त्रिनेत्र गणेश पदयात्रा 5 सितंबर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे रणथंबोर गणेश जी के पहुंचकर मंदिर पर ध्वजार्पण किया जाएगा। पदयात्रा 31 अगस्त की रात्रि विजयगढ़, 1 सितंबर को मांडकला, 2 सितंबर को उनियारा, 3 सितंबर को चौथ का बरवाड़ा, 4 सितंबर को खेतड़ी के बालाजी रात्रि विश्राम कर 5 सितंबर को रणथंबोर पहुंचेगी।
रणथंबोर गणेश जी की 23 वीं पदयात्रा 31 अगस्त को होगी रवाना

