देवली में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 7 सितंबर गुरुवार को मनाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 6 एवं 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। इसी को लेकर सीआईएसफ आरटीसी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में दोनों दिन आमजन को भी मंदिर में दर्शन और पूजा की अनुमति होगी तथा 7 सितंबर को देर रात्रि तक सभी को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
कृष्ण जन्माष्टमी आज और कल मनाएंगे, सीआईएसएफ समेत सभी मंदिरों में सजेगी भव्य झांकी

