देवली में विहिप एवं जन सहयोग के तत्वाधान में 19 से 28 सितम्बर तक अटल उद्यान में आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के लिये प्रथम पूज्य गणेश जी को आमन्त्रित किया गया। विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, जिला मंत्री जसवन्त सिंह चौहान, रामेश्वर बाबा, अशोक दुबे, सुरेन्द्र डीडवानियां, पार्षद लोकेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सेन, तेजेन्द्र पारीक सहित अन्य सदस्य बोरडा गणेश मन्दिर जाकर विधिवत रूप से अमरवासी वाले पंडितजी के सानिध्य में पूजा अर्चना कर गणेश जी को आमन्त्रण दिया। जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि सभी समाज में सौहार्द का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से किये जाने वाले गणेश महोत्सव में दस दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में सामूहिक सुंदर कांड, भजन संध्या, कठपुतली, बच्चों के धार्मिक, सांस्कृतिक व खेल कूद कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, डांडिया, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर गणेश जी को निमन्त्रण देने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों के सहयोग से तैयारिया शुरू कर दी हैं।
देवली में विहिप के तत्वाधान में गणेश महोत्सव 19 से 28 सितम्बर तक: शहरवासियों के सहयोग से तैयारिया शुरू, महोत्सव के लिये गणेश जी को किया आमन्त्रित

