Ajay AryaAjay Arya 17-Sep-2023
(20390 View)

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विशाल गणेश महोत्सव का शुभारंभ 19 को

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित विशाल गणेश महोत्सव का शुभारंभ 19 को

विश्व हिंदू परिषद देवली के तत्वाधान में आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव का शुभारंभ 19 सितंबर मंगलवार को प्रातः 8 बजे से होगा। 
वीएचपी के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गौरी शंकर जी की बगीची से गणेश प्रतिमाओं को गाजे बाजे के साथ मुख्य बाजार से होते हुए अटल उद्यान के टीन शेड वाले प्लेटफार्म पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ विराजमान किया जाएगा। मंगलवार शाम को सामूहिक सुंदरकांड पठन का आयोजन होगा, वहीं 20 सितंबर बुधवार को मीना राव समाज द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। 21 व 22 सितंबर को डांडिया प्रतियोगिता, 23 सितंबर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन, 24 व 25 सितंबर को स्कूली विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 सितंबर को जूनियर लक्खा द्वारा भजन संध्या, 27 सितंबर को थाली सजावट, 56 भोग एवं महा आरती का आयोजन होगा। वहीं 28 सितंबर गुरुवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए बोरडा गणेश मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी। जिला मंत्री जसवंत सिंह चौहान, गणेश महोत्सव प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र डीडवानिया, लोकेश लक्षकार, अशोक दुबे, तेजेंद्र पारीक, विशाल राव, अशोक मंडल व प्रहलाद सेन ने सभी समाज अध्यक्षों से आह्वान किया कि शहर के गरीब, मौहल्ले, बाजार व कालोनी में गणेश स्थापना हेतू प्रतिमा लेने के लिए अटल उद्यान में सम्पर्क करें।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel