Ajay AryaAjay Arya 07-Oct-2023
(20412 View)

आवाँ में हर तरफ गूंज रहा राधे राधे, वामन अवतार की सजाई झांकी

आवाँ में हर तरफ गूंज रहा राधे राधे, वामन अवतार की सजाई झांकी

देवली उपखण्ड के आवाँ कस्बे में श्री राधा रानी आश्रम गौशाला सिरोही के तत्वाधान में चल रही श्री मदभागवत कथा में श्रद्धालू भक्ति रस में गोता लगा रहें हैं।
समाजसेवी प्रकाश माली एवं नंदकिशोर माली ने बताया कि आचार्य धीरेन्द्र पांडे द्वारा संकल्पित 1008 कथाओं में 100 वें नम्बर की कथा आवाँ कस्बे में माली समाज धर्मशाला में हो रही है। कथा व्यास वैदेही दासी किशोरी ने भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा सुनाकर भक्तों को भक्ति रस में शराबोर कर दिया। किशोरीजी ने बताया कि कलयुग में केवल भजन ही पार लगा सकता है। चंदू सैनी ने बताया कि शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इससे पूर्व शुक्रवार को वामन अवतार की झांकी सजाकर पूजा अर्चना की गयी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel