देवली उपखण्ड के आवाँ कस्बे में श्री राधा रानी आश्रम गौशाला सिरोही के तत्वाधान में चल रही श्री मद्भागवत कथा के चौथे दिवस श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सत्यनारायण माली एवं भंवर माली ने बताया कि आचार्य धीरेन्द्र पांडे द्वारा संकल्पित 1008 कथाओं में 100 वें नम्बर की कथा आवाँ कस्बे में माली समाज धर्मशाला में हो रही है। कथा में आज कृष्ण वसुदेव की सुन्दर झांकी बनाई गयी। भगवान कृष्ण की पूजा के लिए श्रद्धालू उमड़ पड़े। कथा पांडाल में खूब बधाइयां बांटी गयी। कथा व्यास वैदेही दासी किशोरी ने भगवान राम और कृष्ण जन्म की कथा सुनाकर भाव विभोर कर दिया। चंदू सैनी ने बताया कि रविवार को श्री गिरिराज जी की पूजा की जाएगी।
श्री मद्भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

