Ajay AryaAjay Arya 21-Oct-2023
(20155 View)

नवरात्री में इनरव्हील क्लब ने वितरित किया प्रसाद 

नवरात्री में इनरव्हील क्लब ने वितरित किया प्रसाद 

नवरात्री में कुचलवाड़ा बिजासन माताजी के मंदिर पर इनरव्हील क्लब द्वारा माताजी को भोग लगाकर यहां आने वाले श्रद्धालूओं को हलवा पूरी का प्रसाद वितरित किया गया। इस पुण्य कार्य में पूर्व अध्यक्ष सोनू चौधरी, उपाध्यक्ष मनाली गुप्ता, सचिव अन्नू शर्मा, कोषाध्यक्ष वर्षा मंगल और सभी क्लब सदस्य अरुणा अगवाल, मीना सिंघल, शेफाली मंगल, कविता खत्री, डिंपल गोयल और ज्योति जैन उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel