राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड एवं थांवला में निपुण मेला आयोजित किया गया जिसमें पीईईओ क्षैत्र के विद्यालय एवं पूर्व प्राथमिक आँगनबाड़ी केन्द्रों के विद्यार्थी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।
बीजवाड विद्यालय मीडिया प्रभारी सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि छात्र छात्राओं द्वारा खेल मिट्टी के खिलौने निर्माण चार्ट निर्माण आदि गतिविधियों द्वारा प्रस्तुति दी गई पारितोषिक दिया एवं अल्पाहार करवाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना शाला स्टाफॅ एवं शाला विकास समिति के सदस्य अभिभावक उपस्थित रहे।
थांवला प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा ने बताया कि मेले में समस्त राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया। कार्यक्रम प्रभारी पुष्पेन्द्र कुमार झाकल ने बताया की निपुण भारत मेले में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक,सामाजिक, भाषा आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
निपुण मेले में छात्र छात्राओं ने बनाए मिट्टी के खिलौने एवं चार्ट

