Ajay AryaAjay Arya 02-Dec-2023
(20241 View)

देवली उनियारा विधानसभा चुनाव : कौन जीतेगा कौन हारेगा... फैसला हो जाएगा कल

देवली उनियारा विधानसभा चुनाव : कौन जीतेगा कौन हारेगा... फैसला हो जाएगा कल

देवली उनियारा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की ओर से किए गए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार को सार्वजनिक हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों में चुनाव परिणाम घोषित होने को लेकर जोरदार उत्सुकता बनी हुई है वहीं प्रत्याशियों की हार्टबीट तेजी से धड़कना शुरू हो गई है। 
देवली उनियारा की जनता का निर्णय किसके पक्ष में आएगा यह बता पाना अभी मुश्किल है। लेकिन क्षेत्र में लोग अपने-अपने प्रयास लगाकर हार जीत का निर्णय कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र का परिणाम इस बार रोचक होगा क्योंकि मुख्य मुकाबला भाजपा एवं कांग्रेस के बीच है लेकिन उनके साथ आरएलपी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है जिसके चलते लोग भी परिणाम के रोचक होने का अनुमान लगा रहे हैं। अपने मिशन में कौन कितना सफल हो पाएगा यह रविवार को दोपहर तक सामने आ जाएगा। फिलहाल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच टक्कर मानी जा रही है लोगों का मानना है की जीत हार का अंतर ज्यादा नहीं रहेगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel