Ajay AryaAjay Arya 16-Mar-2025
(19455 View)

समस्त ग्राम पंचायतों में 17 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा

समस्त ग्राम पंचायतों में 17 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा

देवली तहसील की समस्त ग्राम पंचायतों में 17 मार्च से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में शिविर प्रभारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत का भू अभिलेख निरीक्षक होगा जो अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शिविरों के आयोजन की व्यवस्था एवं मॉनेटरिंग करेगा व सांय 5:30 बजे प्रगति रिपोर्ट पटवारी के सहयोग से तैयार करवाकर प्रस्तुत करेगा। शिविरों का आयोजन-ग्राम पंचायत भवन/अटल सेवा केन्द्र के मिटिंग हॉल में किया जायेगा। शिविर में काउन्टर नं. 1 (ई-केवाइसी कार्य) व काउन्टर नं. 2 (एनरोलमेन्ट स्लिप) का कार्य सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक तथा कम्प्यूटर अनुदेशक द्वारा आपसी समन्वय से किया जाएगा तथा काउन्टर नं.2 पर सम्बन्धित पटवारी द्वारा भूमि सत्यापन का कार्य किया जायेगा। सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी शिविर आयोजन का प्रचार-प्रसार करवाने की सुनिश्चितता करे जिससे शिविरो में फार्मर रजिस्ट्री से अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel