Ajay AryaAjay Arya 06-May-2025
(751 View)

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ

महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ

देवली शहर के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हो गई है। 
प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में 7 मई से कक्षा 1 से 10 तक में प्रवेश हेतु बालक बालिकाओं से रिक्त सीटों पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। रिक्त सीटों की सूचना विद्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है। प्रवेश आवेदन प्राप्त होने के बाद 16 जून को प्राप्त आवेदनों की सूचना बोर्ड पर चस्पा होगी। तथा  18 जून को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूचना चस्पा की जाएगी। प्रवेश हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel