Ajay AryaAjay Arya 05-May-2025
(1326 View)

डाबर खुर्द को मालेड़ा पंचायत में जोड़ने का ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

डाबर खुर्द को मालेड़ा पंचायत में जोड़ने का ग्रामीणों ने किया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर दी मतद

देवली उपखंड के ग्राम डाबर खुर्द को ग्राम पंचायत डाबर कला से हटा कर मालेड़ा में किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की ग्राम पंचायत मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है जबकि नई ग्राम पंचायत की दूरी 6 किलोमीटर है जिससे ग्रामीण परेशान होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन के अलावा भी अन्य कई परेशानियां हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि डाबर खुर्द को मालेडा ग्राम पंचायत में जोड़ा गया तो ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देते समय लेखराज मीणा पूर्व उपसरपंच, निहाल बैरवा, मुकेश, भंवर लाल, सुरेश, रंगलाल, कालू, मोहन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel