देवली में सीआईएसएफ लिंक रोड पर लगने वाले अनाधिकृत सांयकालीन चौपाटी बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया की सीआईएसएफ के मेन गेट से लेकर पीर बाबा तक सड़क के दोनों साइड में विगत कुछ समय से अनाधिकृत सांयकालीन चौपाटी बाजार लगाया जा रहा है जिससे नागरिकों की निजता एवं शांति में बढ़ाएं उत्पन्न हो रही है। यहां लगने वाली डीजल से चलने वाली गन्ने की मशीनों से प्रदुषण, फास्टफूड के ठेलों से आवागमन बाधित होने से दुर्घटनाएं भी होती है। चौपाटी से होने वाला कचरा नालियों को अवरुद्ध कर रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी बढ़ रही है। कॉलोनी वासियों ने इस अनाधिकृत चौपाटी बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।
सीआईएसएफ लिंक रोड पर लगने वाले अनाधिकृत चौपाटी बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग

