Ajay AryaAjay Arya 06-May-2025
(832 View)

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, बैठक में राजीनामे से प्रकरण सुलझाने पर चर्चा की

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, बैठक में राजीनामे से प्रकरण सुलझाने पर चर्चा की

10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को दिनेश जलुथरिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोक की अध्यक्षता में तालुका विधिक सेवा समिति देवली पर पदस्थापित अधिकारी एवं बार अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई।
सचिव ने अधिकारियों को पक्षकारान से प्रतिदिन प्रि-कांउसलिंग कर राजीनामा योग्य प्रकरणों जैसे धन वसूली, भरण पोषण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परकाम्या विलेख दीवानी वाद, इजराय एम.ए.सी. टी. प्रकरण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) आदि प्रकरण के लंबित एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं पक्षकारान को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये। बैठक के दौरान न्यायालयों से लोक अदालत हेतु पक्षकारन को जारी किये जाने वाले नोटिसों की तामिल सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया गया। लोक अदालत की भावना से पक्षकारान के मध्य समझाईश करवाकर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में महावीर महावर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश केम्प कोर्ट, अभिलाषा जैफ सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, हर्ष मीणा न्यायाधीश ग्राम न्यायालय, रामधन चौधरी अध्यक्ष अभिभाषक संघ आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel