देवली के समीप बोरड़ा गणेश जी स्थान पर बनास नदी के किनारे गंगा नदी की तर्ज पर ही हर बुधवार की शाम आरती का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत सर्वप्रथम 17 मार्च को सुबह 9.15 बजे बोरडा गणेशजी को निमंत्रण दिया जाएगा। प्रथम आरती 19 मार्च बुधवार को शाम 7 बजे प्रारंभ होगी।
बनास नदी की आरती हेतु गणेशजी को कल देंगे निमंत्रण

