देवली शहर में रहमतों अजमातों का माहे मुबारक रमज़ान में ईश्वर की आराधना के साथ साथ दावत ए इफ़्तार पाटियों का आयोजन भी बदस्तूर जारी है।
हारून अंसारी ने बताया कि सीआईएसएफ ( रिसाला) मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ मुकीम रज़ा ने इस्लाम के पांच स्तंभ पर रोशनी डाली और उनकी जानकारी दी। तौहीद शहादत आस्था की घोषणा, सलाह प्रार्थना इबादत, ज़क़ात दान पुण्य, उपवास सोम रोज़ा, हज तीर्थ यात्रा पवित्र मक्का मदीना का सफ़र आदि के बारे में मुस्लिम धर्मावलंबीयों को बताया और इनकी महत्ता से अवगत कराया। इसी क्रम में शहर की अल अंसार मस्जिद में भी दावते इफ्तार का आयोजन इंजी. दानिश गुफरान एजाज गौरी द्वारा किया गया। नमाजे मगरिब के बाद दुआएं खैर की गई।
रमज़ान में ईश्वर की आराधना के साथ साथ हो रही है दावत ए इफ़्तार पार्टियां

