Ajay AryaAjay Arya 22-Mar-2025
(20066 View)

श्री श्याम भजन संध्या 24 मार्च को 

श्री श्याम भजन संध्या 24 मार्च को 

देवली के जगदीश धाम में 24 मार्च सोमवार को शाम 5 बजे से श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। 
भजन संध्या से जुड़े भानु ग्वाला ने बताया कि भजन संध्या में खाटू श्याम मंदिर के पुजारी परिवार के श्याम सिंह चौहान का सानिध्य मिलेगा, वहीं शीतल पांडे दिल्ली, रजनी राजस्थानी जयपुर, मनोज मिश्रा मुंबई एवं बुलबुल अग्रवाल प्रयागराज भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान श्याम बाबा की अलोकिक झांकी सजाई जाएगी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel