Ajay AryaAjay Arya 22-Mar-2025
(20512 View)

पीएम श्री विद्यालय में स्क्रैप बुक का किया वितरण

पीएम श्री विद्यालय में स्क्रैप बुक का किया वितरण

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में विद्यार्थियों के बाल मन अभिव्यक्ति हेतु स्क्रैप बुक एवं स्केच बुक का वितरण किया गया। 
पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विद्यार्थियों के बाल मन की सृजनात्मक अभिव्यक्ति हेतु राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग ने स्क्रैप बुक तैयार करवाकर उपलब्ध कराई हैं यह विद्यार्थियों हेतु लाभदायक एवं उपयोगी हैं। प्रभारी मधु सेन ने बताया कि कक्षा  1 से 2 के लिए 102 एवं कक्षा 3 से 5 के लिए 219 बुक प्राप्त हुई हैं। स्क्रैप बुक का वितरण महात्मा गांधी विद्यालय दूनी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरा, कंजरबस्ती, देवपुरा को किया गया हैं। इस अवसर पर मनीषा जैन, श्वेता माथुर, संगीता जैन एवं शिक्षक प्रशिक्षण के इंटर्नस पवन, प्रियंका, पूजा, सानिया, द्वारिका उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel