देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलेरी की छात्रा प्रिया सैनी को कक्षा आठवीं बोर्ड 2024 में जिला स्तरीय मेरिट में 89.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने व राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क टेबलेट पुरस्कार के रूप में प्राप्त होने पर स्थानीय विद्यालय स्टॉफ द्वारा बालिका का माल्यार्पण और शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया। अध्यापक नरेश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापिका मनोज देवी, अध्यापक जितेंद्र कुमार वर्मा, रामकिशोर मीणा उपस्थित थे।
टेबलेट मिलने पर छात्रा का हुआ सम्मान

