Ajay AryaAjay Arya 23-Mar-2025
(20271 View)

शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक आयोजित, नव संवत्सर एवं समरसता दिवस मनाने पर हुई चर्चा

शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक आयोजित, नव संवत्सर एवं समरसता दिवस मनाने पर हुई चर्चा

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की बैठक प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आदर्श विद्या मंदिर में सभाध्यक्ष गोपाल लाल कारपेंटर की अध्यक्षता और जिला पर्यवेक्षक संगीता सिंह, जिला महिला संगठन मंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित हुईं। 
उप शाखा मंत्री भँवरलाल वैष्णव ने बताया की बैठक मे आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिसमें 30 मार्च को नव संवत्सर का आयोजन, देवली शहर एवं समस्त संकुल क्षेत्रों मे मनाए जाने को लेकर निर्देश प्रदान किए गए वहीं 14 अप्रैल को समरसता दिवस डॉ अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक संकुल से संयोजक और सह संयोजको  को संगठन की रीति नीति और गतिविधियों से वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश सिंह नरुका प्रधानाचार्य ने अवगत करवाया और संगठन के क्रियाकलापों की जानकरी प्रदान की। आगामी सत्र मे सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की गई और टोली निर्माण के बारे मे भी बताया गया। बैठक मे अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मेघवंशी, भगत सिंह मीणा, अतिरिक्त जिला मंत्री,  चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि, दिनेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार जैन सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel