देवली ब्लाक में नवभारत साक्षर परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 235 परीक्षा केन्द्र पर कुल 7210 नव साक्षरों ने परीक्षा दी।
ब्लाक साक्षरता अधिकारी सोमाराम बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष लक्ष्य अनुसार पंजीकृत नव साक्षरों की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी लक्ष्य अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा का विभिन्न केन्द्रों पर पहुंच कर अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी व सोमाराम बैरवा ने निरीक्षण किया जहां परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने की पुष्टि हुई।
देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में उल्लास नवभारत साक्षरता और संख्या ज्ञान परीक्षा प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई जिसमें पंजीकृत 60 नव साक्षरो ने परीक्षा दी तथा ग्राम पंचायत बीजवाड में कुल नामांकित 150 नवसाक्षरो मे मानपुरा संग्रामपुरा अरनिया के प्रत्येक विद्यालयो में 30 नवसाक्षरो ने मूल्यांकन में भाग लिया। परीक्षा व्यवस्था में वीकक्ष के रूप में सुगन चन्द कुमावत, सावर लाल कुमावत, मीना कुमार,ी साँवर लाल जाट, सुरजमल गुजर, छीतरलाल धाकड, गायत्री छीपा, कुलदीप, लेखराज महावर, पंचायत शिक्षक सीमा जाट, रामकुवार मीणा उपस्थित रहे।
उल्लास नवभारत साक्षरता और संख्या ज्ञान परीक्षा आयोजित

