देवली में जयपुर रोड स्थित शिवनगर कॉलोनी में श्री पशुपतिनाथ महादेव के मंदिर में महिलाओं ने दशा माता का व्रत किया एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ पीपल की पूजा कर परिक्रमा की।
इस अवसर पर कुसुमलता पाराशर और ममता शर्मा ने दशा माता की कथा सुनाई। इसके बाद सभी महिलाओं ने दशा माता का कच्चे सूत का नया डोरा धारण किया व भजन कीर्तन कर बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया।
महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख सुख समृद्धि की कामना के साथ पीपल की पूजा की

