Ajay AryaAjay Arya 07-Apr-2025
(20393 View)

स्कूल में मनाया प्रवेश उत्सव, नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

स्कूल में मनाया प्रवेश उत्सव, नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

आर्यन मुकुल पब्लिक स्कूल देवली में आज प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें सत्र 2025-26 के नवीन प्रवेश प्रारम्भ कर नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। 
संस्था के प्रबंध निदेशक आर्यन मुकुल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस नवीन सत्र में भी बोर्ड परीक्षा का परिणाम सर्वश्रेष्ट रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सोनल तनेजा ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन शैली के बारे में बताया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel