Ajay AryaAjay Arya 13-Jul-2025
(1210 View)

1111 शिक्षकों ने शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की सदस्यता ग्रहण की

1111 शिक्षकों ने शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की सदस्यता ग्रहण की

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की सत्र 2025-26 की सदस्यता  प्रथम चरण में 971 एवं द्वितीय चरण में 140 समैत कुल 1111 शिक्षकों को सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता ग्रहण करवाई। 
उप शाखा मंत्री भँवरलाल वैष्णव ने बताया की प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार, जिला कार्यकारिणी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष द्वारका प्रसाद मेघवंशी के निर्देषन में देवली में कुल 41 संकुल में संकुल संयोजको के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ब्लॉक के समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel