Ajay AryaAjay Arya 12-Jul-2025
(102 View)

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत उपपरिवहन कार्यालय के भूखंड पर किया पौधारोपण

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत उपपरिवहन कार्यालय के भूखंड पर किया पौधारोपण

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीपुरा स्थित उपपरिवहन कार्यालय के भूखंड पर शनिवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 300 पौधे लगाए जा चुके हैं।
इन पौधों में जामुन, नीम, गुलमर्ग और शीशम के पौधे शामिल हैं। गंगाराम रेगर, योगेश श्रीमाल, जयसिंह, रामेश्वर, राजू, बंटी, शिवराज सिंह, परमानंद, अनीश मोहम्मद और लादूलाल सहित कई लोगों ने मिलकर यह पौधे लगाए। यह अभियान मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देना है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel