Ajay AryaAjay Arya 15-Jul-2025
(635 View)

राजकीय महाविद्यालय में हरयालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण

राजकीय महाविद्यालय में हरयालो राजस्थान के तहत किया पौधारोपण

राजकीय महाविद्यालय देवली में मंगलवार को हरयालो राजस्थान पखवाड़े के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. पूरण मल वर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा व रामप्रसाद चौधरी के निर्देशन में किया गया। स्वयंसेवकों ने करंज, कचनार, नीम, जामुन आदि के छायादार पौधों का रोपण किया एवं वर्षपर्यंत इनकी देखभाल का संकल्प लिया। इस दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel