Ajay AryaAjay Arya 14-Jul-2025
(660 View)

राजकीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अर्न्तगत लगाए पौधे 

राजकीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अर्न्तगत लगाए पौधे 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटून्दा में हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान के अर्न्तगत विभिन्न वृक्षों की प्रजातियां जैसे चंपा, अनार, पाम, शहतूत ,गुलमोहर, चंदन, चीकू, मौसमी, कटहल इत्यादि की प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं विद्यालय भामाशाह राधेश्याम नुवाल एवं विशिष्ट अतिथि गोवर्धन मेघवंशी अध्यक्ष जीएसएस इटून्दा रहे। इस दौरान ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। संस्था प्रधान ने स्टाफ साथियों के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के विद्यार्थियों को पौधे आवंटन एवं उनकी देखरेख की जिम्मेदारी सौंप गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के दिनेश चंद्र शर्मा, मोनू पारीक, बालकृष्ण बांगड़, राजकुमार शर्मा, शिवाजी सिंह मीणा प्रहलाद मीणा, जैसल कुमार मीणा, नवीन शर्मा, संजू मीणा, कीर्ति चंदेल, संतोष मीणा ,मीरा मीणा, मधु गुर्जर, मनीष मीणा, गौतम रावल आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel