वनस्थली विद्यापीठ की 6 छात्राओं का चयन राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित कोचिंग कैंप में हुआ है। यह कैंप 20 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट एकेडमी मुहाना मंडी जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के इस कैंप में विक्रम राठौड़, साईराज बहुतुले, पंकज सिंह और शेन बांड जैसे दिग्गज खिलाड़ी एवं कोच छात्राओं को उनके खेल को सुधारने में उनका मार्गदर्शन करेंगे। वनस्थली विद्यापीठ की चयनित छात्राएं संजना सोनी, सिमरन सोनी, यति पारीक, सारिका सोनी, वंदना पंवार तथा अमृता कुशवाहा हैं, जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। छात्राओं के चयन पर विद्यापीठ की कुलपति इना आदित्य शास्त्री एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निदेशक डॉ. अंशुमान शास्त्री तथा उनके कोच डॉक्टर उर्वेश शर्मा ने छात्राओं के चयन पर हर्ष प्रकट किया है।
वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं का हुआ राजस्थान रॉयल्स कैंप में चयन

