Ajay AryaAjay Arya 22-Apr-2025
(9356 View)

स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स का आयोजन 

स्काउट गाइड बिगिनर्स कोर्स का आयोजन 

स्काउट गाइड संघ देवली के द्वारा एकदिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। 
संघ सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम राय मीणा व सहायक जिला कमिश्नर गाइड किरण सोनी ने स्काउट गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर देवली ब्लॉक से लगभग दो दर्जन स्काउटर गाइडर संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। दक्ष प्रशिक्षक मुकेश प्रजापति व अनिल गौतम ने प्रशिक्षण में विभिन्न सोपानों के बारे में बताया साथ ही विद्यालय में कब, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर के भर्ती संबंधी नियमों की जानकारी सहित विद्यालय में गतिविधियों के संचालन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस दौरान विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पक्षियों के लिए परिंडा बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel