Ajay AryaAjay Arya 12-May-2025
(849 View)

उप जिला चिकित्सालय में अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया 

उप जिला चिकित्सालय में अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया 

उप जिला चिकित्सालय देवली में सोमवार को अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। नर्सिंग अफसर जिनेन्द्र बिलाला ने बताया की संघटन के अध्यक्ष आशीष मेघवंशी द्वारा अस्पताल मे आने वाले रोगियों की तन मन से नर्सिंग परिचर्या करने की अपील की गई। सभी नर्सेज ने नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेन्स नाईटएंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे अशोक जैन. दिनेश मीणा मुकेश मीणा, शकुंतला मीणा, डाला देवी, शर्मीला मीणा, कमलेश परिहार आदि उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel