Ajay AryaAjay Arya 12-May-2025
(20266 View)

मैजिशियन्स एसोसिएशन राजस्थान की बैठक देवली में आयोजित, जादूगर सम्मेलन करने एवं जादू को कला का दर्जा दिलाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की

मैजिशियन्स एसोसिएशन राजस्थान की बैठक देवली में आयोजित, जादूगर सम्मेलन करने एवं जादू को कला का दर

मैजिशियन्स एसोसिएशन राजस्थान की कार्यकारिणी की बैठक संरक्षक जादूगर मायावी जूनियर राजेंद्र शर्मा एवं अध्यक्ष जादूगर हैरती की अध्यक्षता में देवली में आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान में जादूगर भवन बनाने एवं जादूगर सम्मेलन आयोजित करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम के शुरुआत में पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में महामंत्री अशोक शर्मा ने पूर्व में अजमेर में आयोजित बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा एसोसिएशन का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने पर चर्चा की। कोषाध्यक्ष देबीशंकर शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के समस्त जादूगरों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से एसोसिएसन का गठन किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी जादूगरों ने एकजुट होकर जादूगरों के उत्थान, जादू को कला का दर्जा दिलाने, थिएटर शो में आने वाली परेशानियों के समाधान सहित जनहित की सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार में सरकार को सहयोग करने एवं राजस्थान में जादूगर भवन बनाने का निर्णय लिया। 
बैठक के द्वितीय सत्र में नगर पालिका उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल एवं पार्षद रामनिवास मीणा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रांतीय समन्वयकों द्वारा जादुई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में देवली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग का विश्वास दिलाया। इस दौरान वरिष्ठ जादूगर शंकर सम्राट एवं मुख्य सरंक्षक महिपाल गुप्ता ने वीडियो कॉल द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर दिवंगत जादूगर स्व. डी.लाल. एवं स्व. त्रिकाल को जादू के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए "मायारत्न" की उपाधि से सम्मानित किया गया। बैठक में जादूगर सुनील दत्त जोशी, धांसू अन्नू सिंह, कमल पटेल, रतन लाल भार्गव, मन मोहन वर्मा, दीपक भार्गव, जहीर अहमद, अजय आर्य, दशरथ शर्मा आदि मौजूद रहे। 
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇



Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel