पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में आयोजित समर कैंप का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) सीमा पाराशर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में संचालित विभिन्न रचनात्मक और शैक्षिक गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया, जिसमें पेंटिंग संगीत, नृत्य, पेपर क्राफ्ट, रंगोली और अन्य कौशल-आधारित गतिविधियां शामिल थीं।
प्रशिक्षक शिशुपाल चौधरी ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। कैंप में प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को नई-नई तकनीकों और कलात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। सीबीईओ ने कैंप के आयोजन और बच्चों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के रचनात्मक और बौद्धिक क्षमताओं को उभारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान मनीष चाष्टा, शंकर लाल मीणा अनीता वर्मा, पप्पू लाल प्रजापत समेत सभी प्रशिक्षक मौजूद थे।
सीबीईओ ने समर कैंप का निरीक्षण किया, बच्चे सीख रहे हैं पेंटिंग, संगीत, नृत्य, पेपर क्राफ्ट, रंगोली

