Ajay AryaAjay Arya 24-May-2025
(13522 View)

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की अंकेक्षण एवं कार्यकर्ता बैठक कल

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की अंकेक्षण एवं कार्यकर्ता बैठक कल

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा देवली की अंकेक्षण एवं कार्यकर्ता बैठक 25 मई को सायंकाल 5, 30 बजे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
मंत्री भँवर लाल वैष्णव ने बताया कि बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता एवं जिला शाखा प्रभारी कैलाश चन्द कच्छावा (प्रदेश कोषाध्यक्ष) मौजूद रहेंगे। बैठक में संभाग संयुक्त मंत्री सुरेंद्र कुमार नामा, जिला मंत्री दिनेश चंद्र कुर्मी एवं अति. जिला मंत्री भगत सिंह मीणा का पाथेय प्राप्त होगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel