देवली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को 18 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषिराज भाट पुत्र हुकमचंद निवासी घरौंदा, जिला करनाल (हरियाणा) का निवासी है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि गश्त के दौरान दोलता मोड पर एक व्यक्ति बस के इंतजार में खड़ा नजर आया। पुलिस गाड़ी को देखकर वह व्यक्ति सकपका गया तथा हाथ में पकड़े बैग को लेकर वहां से जाने लगा तो पुलिस ने उसको रुकवा कर बेग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बेग में नीली डबल पॉलीथिन थैली में डोडा चुरा पाया गया तथा अपने पास रखने बाबत अनुज्ञा पत्र मांगा तो नहीं मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया अवैध डोडा चूरा का वजन 18 किलो 700 ग्राम पाया गया तथा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर है जो पूर्व में भी भवानी मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नाकाबंदी से बचने के लिए तस्करी के लिए लोक परिवहन के संसाधनों का उपयोग करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇https://www.facebook.com/share/r/1ENzvKcbR7/
अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 किलो डोडा चूरा बरामद किया

