Ajay AryaAjay Arya 08-Jul-2025
(353 View)

राजकीय महाविद्यालय में किया मेरीट एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन, फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई

राजकीय महाविद्यालय में किया मेरीट एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन, फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जु

राजकीय महाविद्यालय देवली में सत्र 2025-2026 में कुल 776 सीटों के लिए बीए/बीएससी/बीकॉम में 1397 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके लिए मेरीट सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया है। 
प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश एवं प्रतीक्षा सूची में जिन विद्यार्थियों के नाम आया है वे महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन करवाकर अपनी फीस ई- मित्र के माध्यम से जमा करवा सकते है। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। मुख्य सूची से फीस जमा कराने से वंचित अभ्यर्थी के स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी का वरीयता से अंतिम तिथि के पश्चात प्रवेश हो जाएगा। फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel