देवली शहर सहित पूरे उपखंड में हज़रत मुहम्मद (स.) के नवासे शहीद इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को ताज़िए निकाले गए।
समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीश एवं हारुन अंसारी ने बताया कि एजेंसी एरिया से कुरैशी मोहल्ला,जामा मस्जिद स्थित भिश्ती मोहल्ला बंगाली कॉलोनी प्रताप कॉलोनी, आदि इलाकों से ताज़िए निकाले गए, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए छतरी चौराहे पर पहुंचे वहां सभी ताजियों का मिलन हुआ। इस दौरान नव जवानों ने हैरत अंग़ैज़ करतब दिखाए और हाई दोस खेला। छतरी पर विभिन्न अखाड़े बाजों और प्रशासनिक अधिकारियों एवं मोअजीज़ लोगों की दस्ता र बंदी सदर द्वारा की गई। शाही ज़ामा मस्जिद के नायब इमाम मोलाना साकिब रज़ा ने शहीद इमाम हुसैन की जीवनी पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि इंसान को कभी भी ज़ालिम के सामने नहीं झुकना चाहिए। चाहे बलिदान ही क्यों ना देना पड़े। शाम को मगरीब की नमाज़ के साथ ही ऊंचा स्थित कर्बला शरीफ़ में ताजियों को सेराब ठंडा किया गया। मुस्लिम युवाओं ने शहर में कई स्थानों पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया।
मोहर्रम पर मुस्लिम समाज ने निकाले ताजिए

