Ajay AryaAjay Arya 06-Jul-2025
(570 View)

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण        

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण        

देवली उपखंड के सिरोही ग्राम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा देहात मंडल देवली के ग्राम सिरोही, चांदली, देवली गांव, पनवाड़, राजकोट, नयागांव सहित कहीं गांवो में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
देवली देहात मंडल अध्यक्ष विनोद माहुर ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा और त्याग की प्रेरणा देता रहेगा। एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’-उनका यह उद्घोष आज भी हर राष्ट्रभक्त के हृदय में जोश और जागरूकता की भावना भर देता है। माँ भारती की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए दिया गया उनका योगदान अविस्मरणीय है। मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद माली ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी है और पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना और भी जरूरी है इसकी सभी ने प्रतिज्ञा ली। इस दौरान रामदेव धाकड़, किशन सोयल, पप्पू लाल धाकड़, छोटूलाल जांगिड़, शोभाराम धाकड़, हंसराज धाकड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel