Ajay AryaAjay Arya 10-Jul-2025
(1200 View)

एनएसयुआई ने दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने के लिए कॉलेज आयुक्तालय के नाम दिया ज्ञापन

एनएसयुआई ने दस्तावेज सत्यापन की तिथि बढ़ाने के लिए कॉलेज आयुक्तालय के नाम दिया ज्ञापन

उच्च शिक्षा आयुक्तालय के सभी स्नातक संकायों के प्रवेश फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए एनएसयुआई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि उच्च शिक्षा आयुक्तालय के सभी स्नातक संकायों के प्रवेश फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 11 जुलाई हैं। समय सीमा कम होने एवं तकनीकी कारणों से कई विद्यार्थियो के आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के कारण प्रवेश फॉर्म सत्यापन नहीं करवा पाए हैं। अतः यु. जी. के समस्त संकायों में प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म व आवश्यक दस्तावेज सत्यापन की अंतिम बढ़ाई जाए। ताकि सभी छात्र छात्रा अपने प्रवेश फॉर्म व दस्तावेज़ सत्यापन करवा सके। ज्ञापन देने को दौरान छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान, छात्रसंघ प्रतिनिधि विशाल मीणा, कौशल ठगरिया, बंटी वर्मा, विशाल गुर्जर, सुनील, अभिषेक, देवेंद्र, नरेंद्र, दीपक, मोहित आदि मौजूद थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel