हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम से मॉडल स्कूल में पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने बताया कि 200 नीम, 50 क्रंच एवं 50 पौधे शीशम के लगाकर मॉडल विद्यालय ने हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने हेतु प्रेरित किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए विधालय परिवार द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने बताया कि विधालय परिसर में नीम, शहतूत, गुलाब, जामुन आदि के पौधे लगाए गए।
पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में किया पौधारोपण

