Ajay AryaAjay Arya 11-Jul-2025
(794 View)

बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा पर भक्तों का दल हुआ रवाना 

बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा पर भक्तों का दल हुआ रवाना 

आज श्रावण माह के प्रथम दिन 11 जुलाई शुक्रवार को बाबा बर्फानी के अमरनाथ यात्रा के लिए देवली से एक दल आज अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस दल के पहले भी कई बार इस यात्रा पर गए हुए हे। उनके साथ विगत 25 वर्षों से निरंतर जाने वाले देवली से किशन गोपाल साहू (पूर्व पार्षद), मन मोहन अजमेरा बूंदी से, देवली से शिवराज साहू (बाऊजी), बनवारी लाल साहू, जगदीश साहू, विक्रम सिंह गुर्जर सभी जा रहे है। देश में खुशहाली, सुख समृद्धि की कामना के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके परिवार जन व इष्टमित्रों ने उनको माला पहना कर तिलक लगा कर मुंह मीठा करवाया और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel