राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास मे प्रधानाचार्य जय कुमार जैन के नेतृत्व मे शाला के सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने गाँव में रैली निकालकर सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने हाथो में तख्तिया लेकर व नारे बुलवाकर प्रवेश हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली में व्याख्याता रघुनंदन पंचोली, सुवालाल रेगर, ज्योति वर्मा, रामदयाल बैरवा, देवनारायण गूजर, दोलत सिंह चौहान, प्रभात चोधरी, झीलमवती, छीतर लाल सैनी, ममता मूंदडा, ममता शर्मा आदि कार्मिक उपस्थित थे। यह जानकारी शाला मीडिया प्रभारी शिक्षक तुलसी राम गोतम ने दी।
राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने का संदेश देने हेतु निकाली प्रवेशोत्सव रैली

