भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी आवश्यक वित्तिय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु वर्तमान में वित्तिय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संचालित विशेष अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी देवली रूबी अंसार द्वारा ग्राम पंचायत कासीर के कैम्प का निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा कैम्प में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत निष्क्रिय खातों का पुनः सत्यापन किया जाना, नये खाते खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि में पंजीयन संबंधी कार्य की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली तथा वहां उपस्थित ग्रामवासियों को उक्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उपखण्ड अधिकारी ने योजनाओं के प्रीमियम की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए ग्रामवासियों से उक्त योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की अपील की गई।
एसडीएम ने वित्तिय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संचालित कैम्प का निरीक्षण किया

