राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊँचा में सत्र 2025-26 में ऑफलाईन प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है।
सहायक निदेशक अवनेश कुमार लुनीवाल ने बताया कि राजकीय आई. टी. आई. में प्रवेश सत्र 2025-26 में एनसीवीटी योजनान्तर्गत प्रवेश हेतु ऑफलाईन प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल कियोस्क के माध्यम से 25 सितम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज तथा अंक तालिका एंव प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाणपत्र इत्यादि की फोटो प्रति सहित संबंधीत औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यक्तिशः प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर है। प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 14 वर्ष हैं। इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेट, मैकेनिक डीजल, आर एण्ड एसी हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हैं तथा वैल्डर व्यवसाय हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण हैं। महिला अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।
राजकीय आईटीआई में ऑफलाईन प्रवेश की प्रवेश की अंतिम तिथि 25 सितम्बर

