Ajay AryaAjay Arya 16-Sep-2025
(93 View)

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के तहत ऐसी बालिकाएं जिन्होने 10 वीं और 12 वीं राजकीय विद्यालयों से पास की है, महाविद्यालय शिक्षा के लिए जरूरतमंद छात्राओं को आर्थिक मदद हेतु 30 हजार की स्कॉलरशिप अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की और से दी जा रही है और पूर्ण निःशुल्क है। 
राजकीय महाविद्यालय देवली के प्राचार्य डॉ. पी.एम. वर्मा ने बताया कि जिन छात्राओं ने किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष नियमित छात्रा के रूप में किसी राज्य या केन्द्रशासित प्रेदश के सरकारी व विश्वसनीय एवं प्रमाणिक निजी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है वे छात्राएं इसकी पात्र है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel