Ajay AryaAjay Arya 16-Sep-2025
(118 View)

विधायक राजेंद्र गुर्जर करेंगे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का शुभारम्भ 17 सितम्बर को

विधायक राजेंद्र गुर्जर करेंगे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का शुभारम्भ 17 सितम्बर को

भाजपा देहात मंडल नासिरदा पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ एडवोकेट ने बताया की सेवा पर्व पखवाड़ा ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत देवली ब्लॉक का दिनांक 17 सितम्बर को 11.30 बजे राजीव गाँधी सेवा केंद्र नासिरदा मे विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य मे शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमे पंचायत समिति प्रधान बनवारी जाट, शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार, सहप्रभारी तहसीलदार दिनेश पारीक और शिवसिंह मीणा उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणों की जन समस्याओ की सुनवाई कर निस्तारण करेंगे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel