Ajay AryaAjay Arya 16-Sep-2025
(70 View)

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर : छात्राओं को वार से बचने की तकनीक का अभ्यास करवाया

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर : छात्राओं को वार से बचने की तकनीक का अभ्यास करवाया

राजकीय महाविद्यालय देवली में महिला प्रकोष्ठ एवं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के 11वें दिन कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला कांस्टेबल गायत्री चौधरी एवं रजिया बानों ने छात्राओं को आत्मरक्षा की सिखाई जा चुकी प्रशिक्षण तकनीक साधारण वर्म अप, ग्राउंड अभिवादन, हमलावर से बचाव की तकनीक पंच, किक- (जिसमें हाथ, पैर व कोहनी द्वारा बचाव किया जाता है) व लॉक (हैण्डलॉक, कलाई लॉक) चाकू से वार करने पर बचाव की तकनीक का अभ्यास करवाया। प्राचार्य डॉ. पूरणमल वर्मा ने बताया कि नई तकनीक में अपहरण से बचाव की तकनीक व गुत्थम पछाड़ जिससे हमलावर को चारों खाने चित्त किया जा सकता है, का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य ने बताया कि यह शिविर राजस्थान पुलिस की महिला सुरक्षा की अनूठी पहल के तहत संचालित है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel